Prabhat Times

चंडीगढ़। कोेरोना संक्रमण पर काबू पाने के पश्चात कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) सरकार द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। कोविड रिव्यू मीटिंग में राज्य में 26 जुलाई से स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है। 10वीं से 12वीं क्लास के स्टूडैंट नियमित रूप से स्कूल जा सकेंगे। छात्र छात्राएं स्कूल आएं या नहीं इसके लिए पेरेंटस की कन्सैंट जरूरी होगी। वर्च्युअल क्लासिस भी जारी रहेंगी। साथ ही राज्य में सोशल गैदरिंग इनडोर 150 तथा आऊटडोर 300 हो सकेगी। कोविड रिव्यू मीटिंग के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि शादी समारोह, पार्टीज़ में अब आर्कैस्ट्रा, म्यूज़िशन आर्टीटिस्ट भी कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए काम करने की अनुमती दी गई है। । सिनेमा हाल, कोचिंग सैंटर, स्वीमिंग पूल, स्पोर्टस कांपलैक्स, स्पा, बार को 50 प्रतिशत कैप्सिटी से खुलेंगे। अनिवार्य है कि कोरोना वैक्सीन की एक डोज़ अनिवार्य होगी। सभी को कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ें