जालंधर (ब्यूरो): शहर के चहुमुखी विकास तथा नागरिकों की समस्याओँ को हल करने के लिए विधायक बावा हैनरी व उनकी टीम दिन रात जमीन स्तर पर काम कर रही है।

इन्ही प्रयासों के अंर्तगत प्रताप बाग के निकट लगे कूढ़े के डम्प पर सरकारी कर्मचारियों की नहीं बल्कि विधायक बावा हैनरी द्वारा अपने कांग्रेसी पार्षदों की डियूटीयां लगाई गई हैं। इसी क्रम में आज महिला पार्षद रजनी बाहरी के पति वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलिल बाहरी व उनके सहयोगियों ने प्रताप बाग के निकट कूढ़े के डम्प पर डियूटी दी।

इस बारे में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलिल बाहरी ने बताया कि प्रताप बाग में नई सड़क का निर्माण होना है। इसलिए विधायक बावा हैनरी द्वारा सैंट्रल हल्के के विधायक राजेन्द्र बेरी के साथ तालमेल के पश्चात इस एरिया में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

सलिल बाहरी ने बताया कि इस कूढ़े के डम्प में काफी दूर से कई वार्डों का कूढ़ा फैंका जाता है। इसी लिए विधायक बावा हैनरी द्वारा पार्षदों की डियूटीयां लगाई गई हैं ताकि इस डम्प में सिर्फ ईलाके का ही कूढ़ा डम्प हो। इसी क्रम में आज उन्होने निर्धारित समयावधि में डियूटी दी।