Prabhat Times
जालंधर। (Shiv Parivar, Aakhiri Umeed Welfare Society, Jalandhar) जालंधर कैंट के लोगों कों डेंगू बीमारी के प्रकोप से बचाने के लिए शिव परिवार और आखरी उम्मीदव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। संयुक्त रूप से बीती शाम पूरे जालंधर कैंट में फागिंग करवाई गई और लोगों को डेंगू से बचने के लिए जागरूक किया गया।
इस सेवा कार्य में शिव परिवार व आखरी उम्मीद वैलफेयर सोसाइटी के मनीष बख्शी, ईशु मित्तल, शैंटी विज, तरूण अग्रवाल, लक्की लांबा, आकाश बसरा, गुरप्रीत सिंह, जतिन्द्रपाल सिंह, सुखराज सिंह, मोहित मित्तल भी मौजूद रहे। शिव परिवार और आखरी उम्मीद वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने बताया संयुक्त रूप से कैंट में फोगिंग करवाई गई है। इसका सारा खर्च शिव परिवार और सोसाइटी सदस्यों द्वारा किया गया है। इसके साथ ही लोगों को भी बीमारी से बचने के लिए जागरूक किया गया। समाज सेवी में जुटे युवाओँ युवाओं ने बताया कि उनकी टीम पिछले काफी समय से समय समय पर समाज सेवी कार्यो में जुटे रहते हैं।

ये भी पढ़ें