Prabhat Times
चंडीगढ़। (sidhu moosewala murder punjab police investigation gangster lawrence bishnoi) सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लारैंस बिश्नौई से पंजाब पुलिस की टीमें लगातार किसी अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रही हैं। तिहाड़ जेल से गैंगस्टर लॉरेंस को पंजाब लाने के बाद पुलिस को अहम सुराग मिला है।
पुलिस होशियारपुर जेल से गैंगस्टर गुरप्रीत गोरा को खरड़ लेकर आई है। लॉरेंस ने पूछताछ में गोरा का नाम लिया है। गोरा कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का जीजा बताया जा रहा है। गुरप्रीत को होशियारपुर जेल से खरड़ पूछताछ के लिए लाया गया है।
वहीं, इसी बीच सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। मूसेवाला के कत्ल में इस्तेमाल हुए हथियारों का पता चल गया है। यह हथियार मानसा से सटे पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर मिट्‌टी के नीचे दफनाए गए हैं।
मूसेवाला हत्याकांड में पहले गिरफ्तार पवन बिश्नोई और नसीब खान से मानसा पुलिस को यह पता चला है। हालांकि किस जगह पर दफनाए गए, इसके बारे में पड़ताल की जा रही है। हथियार जल्द बरामद किए जा सकते हैं।
इससे पहले मानसा कोर्ट ने लॉरेंस काे 7 दिन के पुलिस रिमांड पर दे दिया। लॉरेंस को लेकर पंजाब पुलिस मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे दिल्ली से निकली। इसके बाद पानीपत, सोनीपत और करनाल के रास्ते सुबह साढ़े 3 बजे मानसा पहुंची।
इससे पहले मानसा कोर्ट ने लॉरेंस काे 7 दिन के पुलिस रिमांड पर दे दिया है। लॉरेंस को लेकर पंजाब पुलिस मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे दिल्ली से निकली। इसके बाद पानीपत, सोनीपत और करनाल के रास्ते सुबह साढ़े 3 बजे मानसा पहुंची।
पुलिस ने सुबह 4 बजे उसका मेडिकल चेकअप कराया। सुबह साढ़े 4 बजे ही कोर्ट में पेश कर पुलिस ने उसका रिमांड ले लिया। उसे पूछताछ के लिए पहले मोहाली के खरड़ स्थित CIA स्टाफ ऑफिस लाया गया है। पहले यहां पूछताछ हुई। इसके बाद पुलिस के 2 काफिले अलग-अलग दिशा में निकल गए।
लॉरेंस अब कहां है, इसके बारे में पुष्टि नहीं की जा सही है। हालांकि इतना तय है कि उससे एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ कर रही है। लॉरेंस के करीबी गोल्डी बराड़ के दो गुर्गों को भी पुलिस 2 जगहों पर लेकर गई है। जिनसे मूसेवाला हत्याकांड में इस्तेमाल वैपन रिकवर करवाए जा सकते हैं।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें