Prabhat Times
बंगा। पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त प्रधान नवजोत सिद्धू (Navjot Sidhu) मंगलवार को खटकड़कलां पहुंचे। उन्होंने शहीद ए आजम भगत सिंह के स्मारक पर माथा टेका। इसी दौरान सिद्धू के दौरे की भनक लगते ही मौके पर किसान संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। किसानों ने जब्रदस्त नारेबाजी की और काली झंडियां दिखाई।
पुलिस प्रशासन ने उनको रोकने का प्रयास किया तो किसानों ने जबरदस्ती आगे बढ़ना शुरू कर दिया। पुलिस प्रशासन ने पहले सिद्धू और किसानों की आमने सामने बात करवाने की योजना बनाई लेकिन मामला बिगड़ते देख इसे रद्द कर दिया गया।
नवांशहर में पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिंदर ढिल्लों ने सिद्धू का स्वागत किया। उनके साथ विधायक कुलजीत नागरा, राजकुमार वेरका, सुखपाल भुल्लर, इंदरबीर सिंह बुलारिया, गुरप्रीत जीपी व लाली मजीठिया भी मौजूद हैं। अमृतसर जाते हुए नवजोत सिद्धू नवांशहर में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में भी रुके। यहां सिद्धू ने शहीदों को नमन किया।

ये भी पढ़ें