जालंधर (ब्यूरो): चीन से आयातित सामान को अपने ही देश मे तैयार करने की देशव्यापी रणनीति लघु उद्योग भारती द्वारा बनाई जा रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंजाब के उद्यमियों से चर्चा करते हुए लघु उद्योग भारती के पूर्व अखिल भारतीय अध्यक्ष जतिन्द्र गुप्त ने कहा कि कुटीर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमी व्यक्तिगत लाभ की बजाए देशहित की प्राथमिकता देकर देश का आर्थिक चक्के को गतिमान करेंगे।उक्त जानकारी देते हुए पंजाब प्रदेश मीडिया प्रभारी विक्रांत शर्मा व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के संयोजक विशाल दादा ने बताया कि इस दौरान विभिन्न उद्योगों से संबंधित करीब 20 उधमियों ने भाग लिया। प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद धूमल ने पंजाब के उद्यमियों को अपना अपना पक्ष तथ्यों सहित तैयार करने का सुझाव दिया। इस दौरान प्रदेश महासचिव समीर खन्ना ने टेक्सटाइल उद्योग, मनोहर लाल धवन, हरीश गुप्ता ने वाल्व एंड कॉक्स उद्योग, विवेक राठौर ने वाटर मीटर उद्योग के उत्पादन की शर्तों को नर्म करने, आई.एस.आई. नियमो के साथ साथ नॉन टैरिफ बंधनो को मजबूत करने, अनिल सिंगला ने डीजल इंजन पार्ट्स, मनोज बिमारा ने सिलाई मशीन, मनोज तहिम ने बाल बैरिंग उद्योग, विनेश शुक्ला ने स्टील की उपलब्धता, राजीव जैन ने साईकल उद्योग, अमित गोयल ने एम.एस.एम.ई. नियमो को नरम करने, रमणीक हांडा ने एल.ई.डी. लाइटों के उत्पादन, वरुण मेहता ने खेल सामान, अवनीश परमार ने रबर केमिकल व उसके विपणन के बारे में चर्चा की।श्री जतिंदर गुप्त ने कहा कि केंद्रीय सरकार सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमियों के महत्व को ध्यान में रख कर नई रणनीति बनाने के लिए सक्रिय है पर कुछ अधिकारी, दलाल, आयात, अपनी निजि स्वार्थ सिद्धि के लिए उनमे विघ्न डालने के लिए प्रयासरत रहते है। ऐसे में हम सभी को सभी पक्षो का ध्यान रखते हुए अपनी रणनीति का निर्धारण करना होगा। इस अवसर पर मनोज बिमरा, अमित धवन, हरमनजीत सिंह, बलवंत सिंह ने अपनी सक्रिय भूमिका दर्ज करवाई।