Prabhat Times
जालंधर। जालंधर देहात पुलिस के सी.आई.ए. स्टाफ ने कमिश्नरेट जालंधर पुलिस को वांछित इश्तिहारी अपराधी को 120 ग्राम हैरोईन सहित करतारपुर से काबू किया है।
एस.पी. इनवेस्टीगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जालंधर के विश्वकर्मा कालोनी के अमन नगर में रहने वाला नवजोत उर्फ मनी हैरोईन तस्करी करता है।
आरोपी को पकड़ने के लिए सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज पुष्प बाली के नेतृत्व मे ए.एस.आई. गुरमीत राम ने पुलिस टीम सहित करतारपुर एरिया में नाकाबंदी के दौरान एक्टिवा सवार नवजोत को काबू कर लिया। आरोपी से मौके पर 120 ग्राम हैरोई बरामद की गई। एस.पी. मनप्रीत ढिल्लों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कमिश्नरेट जालंधर में लगभग 6 केस दर्ज है। जिसमें मारपीट और तस्करी के केस शामिल है।
थाना नम्बर 8 में दर्ज हत्या के प्रयास के एक केस में आरोपी को इश्तिहारी अपराधी घोषित किया जा चुका है। पिछले काफी समय से वे नशा तस्करी में संलिप्त था। आरोपी से उसके नैटवर्क संबंधी पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें