Prabhat Times

मुंबई। औरंगाबाद में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपनी 90 साल की बूढ़ी मां को जंगल में फेंक दिया और वहां से फरार हो गया। खबर है कि बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव थी, जिसके बाद घर के सदस्य बुजुर्ग को अपने साथ रखने को तैयार नहीं थे।

बाद में परिजनों ने रात के अंधेरे में बुजुर्ग को औरंगाबाद के कच्चीघाटी इलाके के जंगल में फेंक दिया और घर आ गए। पुलिस ने मामला दर्जकर परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद के कच्चीघाटी इलाके के जंगल में लोगों को एक बुजुर्ग महिला पड़ी मिली। 90 साल की बुजुर्ग महिला को एक चादर में जंगल के बीच छोड़ दिया गया था।

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बुजुर्ग को जिला अस्पताल में दाखिल कराया तो पता चला कि बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव है।

बुजुर्ग से पूछताछ में पता चला कि कोरोना की खबर परिवार के लोगों को हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने बुजुर्ग को जंगल में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग करीब एक घंटे तक जंगल में तड़पती रही। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुजुर्ग महिला की ​हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने इस पूरी घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और परिजनों की तलाश तेज कर दी है।