नई दिल्ली (ब्यूरो): श्रीलंका में पहली बार एक मादा हाथी ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। हाथी के इन जुड़वां बच्चों का जन्म श्रीलंका के मिन्नेरिया राष्ट्रीय उद्यान में हुआ है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को दी।

विभिन्न शोध पत्रों के अनुसार मादा हाथियों के जुड़वां बच्चों को जन्म देने की संभावना एक प्रतिशत से कम होती है। साथ ही इसकी संभावना भी कम होती है कि दोनों बच्चे बच जाएं।

वन्यजीव संरक्षण विभाग के वन्यजीव स्वास्थ्य निदेशक टी प्रसाद ने कहा, ‘‘श्रीलंका में पहली बार हाथी के जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है।’’ उन्होंने कहा फिलहाल हाथी के ये बच्चे तीन से चार सप्ताह के हैं।

एक प्रमुख वन्यजीव अनुसंधानकर्ता सुमित पिलापीतिया ने कहा कि श्रीलंका में पहली बार हाथी के जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछले कुछ दिनों से हाथियों के एक समूह पर नजर रख रहे थे और कल हमने देखा कि एक वयस्क मादा हाथी ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। ऐसा देश में पहली बार हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि प्राधिकारी मादा हाथी और उसके जुड़वां बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी उपाय कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें