Prabhat Times

जालंधर। (There is a stir in the Municipal Corporation Jalandhar over the illegal building) सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में डूबे नगर निगम जालंधर के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पिछले कई माह से सैंट्रल टाऊन एरिया में एक साबुन फैक्ट्री के निकट बन रही 5 मंजिली ईमारत को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। चंड़ीगढ़ से लेकर नगर निगम जालंधर के दफ्तर तक पहुंची शिकायत में दावा किया गया है कि इस मल्टीस्टोरी बिल्डिंग को बनाने में हर नियम का उल्लंघन किया गया है। इस कथित अवैध इमारत के निर्माण में एक आर्कीटैक्ट की अहम भूमिका बताई जा रही है।
सरेआम बन रही इस ईमारत को लेकर आज चंडीगढ़ से लेकर जालंधर तक हड़कंप मच गया है। शिकायतकर्ता कुलदीपक सिंह ने शिकायत मे कहा कि इस इमारत में न तो फ्रंट-रियर पार्किंग के नियम का पालन हुआ है और न ही 5 मंजिलों का और न ही लैंट यूज़ चेंज हुआ है। आरोप है कि आर्कीटैक्ट के ज़रिए नगर निगम के “ईमानदार” अधिकारियों के साथ सांठगांठ हुई है। शिकायत में कहा गया है कि इस इमारत की मालिकी, कमर्शियल रजिस्ट्री, चेंज ऑफ लैंड यूज़, फ्रंट रियर पार्किंग इत्यादि इस इमारत की शुरू से आखिर तक जांच करवाई जाए। ताकि सच्चाई सामने आ सके। पता चला है कि इस कथित अवैध इमारत की शिकायत चंडीगढ़ तक हुई है। चर्चा है कि चंडीगढ़ से आला अधिकारियों ने नगर निगम अधिकारियों की भी जमकर क्लास लगाई है। संभावना है कि नगर निगम इस इमारत को लेकर जल्द ही एक्शन की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें