जालंधर (ब्यूरो): महानगर जालंधर से लाखों रूपए फ्राड के मामले में फरार हुए स्टडी एक्सप्रैस के मालिक ट्रैवल कारोबारी कपिल शर्मा ने आज अदालत में सरैंडर कर दिया है। कपिल शर्मा ने आज जालंधर के माननीय जज सुधीर कुमार की अदालत में सरैंडर किया।बता दें कि कुछ माह पहले जालंधर के बस स्टैंड के निकट स्थित स्टडी एक्सप्रैस के मालिक कपिल शर्मा पर लोगों ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के आरोप लगाए।

जालंधर के ही थाना बारादरी में कपिल शर्मा के खिलाफ एक के बाद एक 23 केस दर्ज किए गए। जिसमें लाखों रूपए के फ्राड के आरोप हैं। कई माह तक पुलिस से बचने के पश्चात आज दोपहर स्टडी एक्सप्रैस के मालिक कपिल शर्मा ने अपने वकील राजीव कोहली के ज़रिए जालंधर की अदालत में सरैंडर कर दिया। अदालत द्वारा थाना नई बारादरी की पुलिस को सूचित कर दिया गया है।उधर, अदालत में सरैंडर करते समय कपिल शर्मा ने उस पर लगे आरोपों को निराधार बताया। उसने कहा कि उसे बिज़िनस में लॉस हुआ। कुछ लोगों ने उसे फाईल सबमिट के लिए 5 हज़ार रूपए दिए, लेकिन पुलिस शिकायत में लाखों रूपए लिखवा दिए। कपिल शर्मा ने कहा कि उस पर लगाए गए आरोप गल्त हैं। पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।