Prabhat Times
जालंधर। केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आम जनता बेहद परेशानी झेल रही है। सरकार कृषि बिल (agriculture bill) रद्द करने की बजाए किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है। आंदोलन के बीच ही कई किसान जान भी गंवा चुके हैं।किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले शहीद किसानों के परिवारों को आर्थिक मदद देने की मांग जालंधर से एंटी क्राईम समाज सुरक्षा सैल, पंजाब के चेयरमैन सुभाष गोरिया, प्रदेशाध्यक्ष राज कुमार राजू ने राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के आगे उठाई है।
केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल रद्द करवाने के लिए पंजाब के किसान दिल्ली में धरना लगा कर बैठे है और कई किसान शहीद हो चुके है। सुभाष गोरिया ने मांग की कि शहीद हुए किसानों के परिवारों को 20 लाख का मुआवजा दिया जाये और एक सरकारी नौकरी दी जाए।
इस मौके पर उन्होने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, विधायक सुशील रिंकू, पूर्व विधायक जगबीर सिंह बराड़, डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत बंटी को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें