Prabhat Times
जालंधर। जालंधर के नागरिकों को तो वीकेंड कर्फ्यु (Sunday Curfew) से राहत मिल गई है, लेकिन महानगर के पड़ौसी जिला लुधियाना, कपूरथला और होशियारपुर में फिलहाल को रविवार कर्फ्यु से राहत नहीं मिली है। लुधियाना, कपूरथला और होशियारपुर में सिर्फ मार्किट बंद होने के समय में बदलाव किया गया है। पंजाब सरकार के निर्देशों के मुताबिक राज्य में नाईट कर्फ्यु रात 8 बजे से शुरू होगा। इसी दौरान ही मार्किट भी 8 बजे बंद होगी। इन तीनों जिलों में रविवार को एजैंशियल सर्विसीज़ को ही छूट है। वीकेंड कर्फ्यु शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।
बता दें कि बीते दिन पंजाब सरकार द्वारा नाईट कर्फ्यु का समय बदला गया और साथ ही रेस्तरां, होटल, जिम, स्पा, सिनेमा, ढाबे 50 प्रतिशत कैप्सिटी के साथ खोलने की अनुमति दी गई। निर्देश है कि इन जगहों पर कार्यरत सभी कर्मचारियों को वेक्सीनेशन अनिवार्य है। भोग, अंतिम संस्कार, विवाह समारोहों में 50 लोग एकत्र हो सकते हैं। नॉन ए.सी. बसों में तो कैप्सिटी के मुताबिक सवारियां बैठ सकेंगी, लेकिन ए.सी. बसों में कैप्सिटी का 50 प्रतिशत सवारियां ही बिठाने की अनुमती है। ये पाबंदीयां 25 जून तक लागू रहेंगी।

ये भी पढ़ें