Prabhat Times
जालंधर। (Tips given to students for personality development) विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए डिप्स कॉलेज (को-एजुकेशनल) ढिलवां में एक दिवसीय व्यक्तित्व विकास पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत प्रोफेसर रोहिनी मरवाहा ने की।
सहायक प्रोफेसर सुबद्ध रानी ने सेमिनार के दौरान बच्चों पर्सनैलिटी डिव्लप्मेंट के लिए टिप्स दिए।
उन्होंने बताया कि व्यक्तित्व विकास का अर्थ बौद्धिक, मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक कौशल का विकास करना जिसका मुख्य उद्देश्य रोजाना जिदंगी की जरूरतो और चुनौतियों को पूरा करना है।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले खुद में आत्मविश्वास जगाना बहुत जरूरी है।
जब हमें खुद पर आत्मविश्वास होता है तो हम किसी भी मुश्किल का सामना कर सकते है।
इसके साथ ही हमारे कम्यूनिकेशन स्किल काफी अच्छे होने चाहिए ताकि हम अपनी बात को सामने वाले को अच्छे से समझा सके।
किसी के भी सामने अपनी बात रखने से पहले खुद को विचारों को एक बार सोच लेना चाहिए।
इसके साथ ही विद्यार्थियों में अंडरस्टैंडिंग द सेल्फ- डिसिल्पिन, सेल्फ कंट्रोल, गोल सेटिंग, मैनेजमेंट एंड लीडरशिप के गुण भी होने चाहिए।
प्रोफेसर रोहिनी ने विद्यार्थियों को कहा कि किसी भी कंपनी में भी इंटरव्यू देने से पहले ध्यान रखना चाहिए कि हमारा सीवी अच्छा हो। इसलिए हर विद्यार्थी को सीवी राइटिंग आनी चाहिए। उसके बाद इंटरव्यू को बिना किसी डर के फेस करना चाहिए।

ये भी पढ़ें