Prabhat Times
नई दिल्ली। (Tractor Rally) लाल किले और इंडिया गेट की ओर बढ़ रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. इसके साथ ही लगातार आंसू गैस के गोले दागे जा रहे है. पुलिस ने फिलहाल किसानों को पीछे खदेड़ा है, लेकिन अभी भी किसान आईटीओ पर डटे हैं. मौके पर गणतंत्र दिवस की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी पहुंच गए हैं. इसके साथ ही किसानों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

आईटीओ पर किसान और पुलिस के बीच भिड़ंत

किसानों का एक जत्था आईटीओ पहुंच गया है. किसानों का जत्था लालकिले की ओर से बढ़ रहा है. पुलिस की ओर से किसानों को रोकने की कोशिश की जा रही है, लेकिन किसान रूकने के लिए तैयार नहीं हैं.
ट्रैक्टर परेड के बड़े अपडेट्स
– गाजीपुर बॉर्डर के पास बेरीकेट्स तोड़े गए
– अक्षरधाम-नोएडा मोड के पास झड़प
– नोएडा-चिल्ला बॉर्डर पर झड़प
– कुछ जगह छिटपुट झड़प की खबरें, किसानों ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की
– मुकरबा चौक पर भी थोड़े हालत खराब हुए
– टिकरी बॉर्डर के आगे नांगलोई में भी पुलिस बेरिकेड्स तोड़े गए
– किसानो ने 37 NOC के नियमों का उल्लंघन किया
– कई जगह बल प्रयोग कर रही है पुलिस, आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए
– ITO के पास भी किसान पहुंचे

 

दिल्ली: प्रदर्शनकारी किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी के आईटीओ क्षेत्र में एक डीटीसी बस में तोड़फोड़ की।

ये भी पढ़ें