Prabhat Times
बठिंडा। पंजाब के बठिंडा में सुबह हुई ट्रिपल मर्डर की गुत्थी सुलझ गई है। दिन भर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली लगने से हुई मौत का वारदात को परतें खोलने में जुटी बठिंडा पुलिस ने राहत की सांस ली है।
दरअसल दोपहर बाद वहीं के रहने वाले युवक ने सोशल मीडिया पर लाईव होकर ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने की बात कबूली और परिवार पर गंभीर आरोप लगाए।
सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने के पश्चात युवक ने भी जान दे दी। युवक के परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना ही उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया।
बता दें कि आज सुबह बठिंडा के कमला नेहरू कालोनी में चरणजीत सिंह खोखर, उसकी पत्नी जसविन्द्र कौर व 20 वर्षीय बेटी सिमरण उर्फ गुड्डू के शव मिले।
तीनों के सिर में गोली लगी हुई थी। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस इस थ्यौरी पर काम कर रही थी कि शायद पारिवारिक सदस्य ने ही पहले दो सदस्यो को गोली मारी और फिर खुदकुशी कर ली।
पुलिस अधिकारियों की टीम वारदात ट्रेस करने के लिए ईलाके में सी.सी.टी.वी. फुटेज इत्यादि चैक करवा रही थी।
पुलिस की उच्च स्तरीय जांच अभी चल ही रही थी कि इसी बीच बठिंडा के ही मुक्तसर खुर्द गांव वासी जसकरण की विडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
जब तक ये वीडियो पुलिस तक पहुंची तब तक जसकरण जान दे चुका था और उसके परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया था।
जानकारी मिली है कि जसकरण की वॉयरल वीडियो में बताया कि उसके और सिमरण के संबंध थे। वे कई बार इकट्ठे भी रह चुके हैं।
लेकिन सिमरण और युवक के साथ भी बात करती थी। जसकरण ने यहां तक आरोप लगाया था कि सिमरण उसने उनकी फोटो दिखा कर ब्लैकमेल  भी करती थी।
उस पर शादी का दबाव बनाया जा रहा था। उसे धमकाया जा रहा था कि अगर वे नहीं माना तो उस पर बलात्कार का केस दर्ज करवा देगी।
इसी प्रताड़ना से तंग होकर उसने अपने भाई के लॉकर से वैपन निकाला और बीती रात उनके घर जाकर तीनों का कत्ल कर दिया।

इस वारदात में कई सवाल अनसुलझे

हालांकि ट्रिपल मर्डर की जिम्मेदारी जसकरण नामक युवक ने अपने सिर ली है। लेकिन पुलिस अभी भी कई सवालों में उलझी हुई है।
एक सवाल ये है कि जसकरण खोखर परिवार के घर कैसे गया। क्या उसे मर्जी से ऐंटरी दी गई।
इसके पश्चात उसने एक एक करके 3 लोगों को गोली मारकर हत्या की। लेकिन एक भी गोली की आवाज आपसास के लोगों ने नहीं सुनी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बेशक जसकरण ने ट्रिपल मर्डर का जिम्मा अपने सिर लिया है, लेकिन पुलिस अपनी गहराई से करते हुए कई अनसुलझे सवालों के जवाब ढूंढेगी।
ये भी पढ़ें