जालंधर (ब्यूरो): महानगर के पॉश एरिया वसंत विहार, अर्बन एस्टेट फेज़-2 में वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चहुंमुखी विकास करवाया जा रहा है। ईलाके के विकास व सुरक्षा के लिए वचनबद्ध अर्बन एस्टेट फेज़-2 वसंत विहार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पिछले कुछ समय में ही निजी संसाधनों से कालोनी में सुरक्षा की दृष्टि से गेट लगवाए गए और कालोनी में स्वच्छ वातावरण के लिए पौधारोपन करवाया गया।अर्बन एस्टेट फेज़-2 वसंत विहार वेलफेयर सोसाइटी की बैठक आज हुई। जिसमें कालोनी निवासी पप्पू खौसला, अजय पुरी विक्की, नरेश तिवाड़ी, विनोद गुप्ता, अशोक चड्डा, एडवोकेट गुलशन अरोड़ा, परमिन्द्र शर्मा, आर.के. नागपाल, विजय मित्तल, सचिन अग्रवाल, डाक्टर बावा, अजीत पाल, जसबीर सिंह बिन्दर, ब्रिगेडियर मिन्हास, आनन्द वर्मा, भूषण अग्रवाल, तहसीलदार हरपाल सिंह, संजय धीर, विवेक ओहरी, रणधीर सिंह, विक्रम धीमान, सुमित रल्हन, मनदीप तिवाड़ी, जिम्मी वर्मा, पुनीत खौसला, धीरज सेठ, शिवम अरोड़ा, करण खौसला, नवदीप तिवाड़ी, अंशुल मित्तल, अवनीत बिन्दर, शिखा वर्मा, अल्पना पुरी, नीना चड्डा, अमिता गुप्ता, श्रुचि सेठ, संगीता वर्मा, श्रीमती नागपाल, पूनम अरोड़ा, रूबिना अरोड़ा भी मौजूद हुए।
बैठक के बाद एसोसिएशन सदस्यों ने बताया कि पिछले काफी समय से ईलाके में अपराधिक वारदातें बड़ी थी। कालोनी की ऐंटरैंस बंद न होने के कारण अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का गुजरना लगा रहता था। इसके साथ ही ईलाके में डिवेल्पमैंट कार्य न होने के कारण शहर की प्रमुख पॉश कालोनी के हालात दयनीय हो चुके थे।

एसोसिएशन सदस्यों ने बताया कि पिछले दिनों में कालोनी में सुरक्षा के लिहाज़ से कालोनी के चारों एंट्री गेट पर लोहे के बड़े गेट लगवाए गए हैं। इसके अतिरिक्त स्ट्रीट लाईट, इंटरलॉकिंग टाइल्ज़ तथा स्वच्छ वातावरण के लिए पौधारोपण किया गया है। एसोसिएशन ने बताया कि कालोनी के विकास पर हुआ सारा खर्च निजी संसाधनों से किया गया है। भविष्य में भी कालोनी में डिवेल्पमेंट व मेनटेनैंस करवाई जाएगी।