Prabhat Times
चंडीगढ़। लाखों रूपए खर्च कर गाड़ियों पर पुराने यानिकि  विटेंज नंबर लगवाने वालो को पंजाब सरकार ने बड़ा झटका दिया है।
पंजाब सरकार द्वारा आज बड़ा फैसला लेते हुए कथित वी.आई.पी. नंबरों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
सरकार के इस फैसले से एक तो कथित वी.आई.पी. कल्चर खत्म होगा और दूसरा विंटेज नंबरों की आढ़ में परिवहन विभाग में होने वाली कथित भ्रष्टाचार पर नुकेल कसी जाएगी।
वी.आई.पी. कल्चर को खत्म करने तथा सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के लागू होने के बाद भी चल रहे पुराने रजिस्ट्रेशन नंबरो को बंद करने के हुक्म दिए हैं।
मुख्यमंती ने ट्रांसपोर्ट विभाग को कहा है कि मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 41 तथा इसके संदर्भ में धारा 217 अधीन ऐसे नंबरो वाले वाहन मालिकों को दूसरे नंबर जारी किए जाएं।
ऐसे नंबरों पर पड़ौसी राज्य हिमाचल प्रदेश हरियाणा में पहले ही पाबंदी लगा जा चुकी है।
प्रवक्ता ने बताया कि वी.आई.पी. सभ्याचार को उत्साहित करने के अतिरिक्त ये वाहन चालक स्टेटस सिंबल की तरह लेते थे तथा पुराने नंबरों का प्रयोग बार्डर स्टेट पंजाब में खतरा है।
ऐसे कथित वी.आई.पी. नंबरों वाले वाहनों का प्रयोग गैर सामाजिक तत्वों द्वारा गैर कानूनी कामों द्वारा किया जाता था।
क्योंकि पुलिस द्वारा ऐसे नंबर वाले वाहनों की तलाशी नहीं की जाती थी। इसके अतिरिक्त ऐसे रजिस्ट्रेशन नंबर कई वाहनों पर प्रयोग किए जा रहे थे।
वी.आई.पी. को सुविधा देने के लिए पुराना रिकार्ड नहीं मिलता था। जिस से असल मालिक की पहचान करने में मुश्किल आती थी।

ये भी पढ़ें