Prabhat Times
नई दिल्ली। वार्ड नंबर 71 में स्थित भूपेंद्र नगर के नजदीक पटेल नगर, मकसूंदा में अमरूत स्कीम के तहत बावा हैनरी के दिशा निर्देशानुसार नई पाइप लाईन का उद्घाटन किया गया।
इस कॉलोनी में वाटर लाइन ना होने के कारण इलाका निवासी लंबे समय से पानी की परेशानी से जूझ रहे थे।
पार्षद पति प्रीत खालसा ने कहा कि इस वाटर लाइन की मदद से अब इलाका वासियों को पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार की अच्छी सोच के चलते शहर की जिन गलियों में अमरूत योजना के तहत पाइप लाइन नहीं बिछ सकी, अब वहां भी काम होगा। इसके बाद जो घर छूट गए थे, उनमें पानी के कनेक्शन नए सिरे से दिए जाएंगे।
प्रीत खालसा ने इलाका वासियों को बधाई देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति मकान या प्लॉट लेने से पहले यह पक्का कर लें की वो जहां ले रहा है वे कालोनी या जगह अप्रूव्ड है या नहीं, क्योंकि कुछ प्रॉपर्टी डीलर निजी हितों के कारण अनअप्रूव्ड कॉलोनियां बना रहे हैं।
जिसमें बाद में जमीन का स्तर नीचे होने के चलते सीवरेज और पानी की लाइन डालने में बहुत अधिक दिक्कत होती है।
प्रीत खालसा ने कहां की उनके वार्ड में विकास संबंधी कोई समस्या ना रहे ऐसी सोच और सेवा भावना के साथ वह नित वार्ड के लिए कार्य करते रहते हैं। इस उद्घाटन में प्रधान अशर, धर्मपाल आदिशामिल हुए।

ये भी पढ़ें