चंडीगढ़ (ब्यूरो): आने वाले दो दिनों मे मौसम एक बार करवट लेगा। मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि आने वाले 48 घण्टों में धूल भरी आंधी और भारी बारिश की संभावना है।मौसम विभाग चण्डीगढ़ द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक 14 और 15 मई को पंजाब और हरियाणा में पश्चिमी चक्रवात के एक बार फिर से सक्रिय होने के कारण धूल भरी आंधी चलेगी। बादलों के गरजने के साथ-साथ बारिश भी पड़ सकती है। बताया गया है कि पंजाब के कुछ इलाकों में 16 मई को भी बारिश दस्तक दे सकती है।

पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में अगले 48 घंटों में 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलेगी और भारी बारिश होने की संभावना है।