Prabht Times
जालंधर। सिल्वर हाईटस अपार्टमैंट (Silver Heights) की में सोसाइटी पदाधिकारियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। सोसाइटी के कार्यकारी सदस्य दिनेश लांबा ने दूसरे पक्ष द्वारा लगाए जा रहा आउटसाइडर होने के आरोपों को सिरे से नकार दिया है। दिनेश लांबा का कहना है कि अपार्टमैंटस के चुनावों के समय गठित इलेक्शन कमिशन के सदस्यों द्वारा ही उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मान्य किया था।
बता दें कि पिछले कई दिनों से सिल्वर हाईटस अपार्टमैंटस सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों में विवाद चल रहा है। आरोप प्रत्यारोप के इसी सिलसिले में दिनेश लांबा ने बताया कि उन पर आऊटसाईडर होने के लगाए जा रहे आरोप गल्त है। उन्होने बताया कि साल 2016 में जब चुनाव करवाने का फैसला लिया गया तो अपार्टमैंट के ही तीन लोगो को इलैक्शन कमिशन के तौर अप्वाईंट किया गया था। जिन्होने उम्मीदवारों तथा वोटरों को लेकर डिटेल से वैरीफिकेशन की। जिसमें उन्होने चुनाव लड़ने के लिए निर्धारित कंडीशन चैक करने के पश्चात ही उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मान्य करार दिया था। तब से चुनाव लड़े और कार्यकारी सदस्य हैं। दिनेश लांबा ने बताया कि सोसाइटी के कुछ लोगों द्वारा फ्लैटस के अप्रवूड नक्शे में फेरबदल किया गया। इसे लेकर नगर निगम द्वारा भी नोटिस जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें